51 चिकित्सकों की होगी प्रतिनियुक्ति
देवघर: श्रावणी मेले में स्वास्थ्य मुख्यालय, रांची की ओर से 51 चिकित्सकों की सूची देवघर सिविल सजर्न को भेजी है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से देवघर व आसपास के क्षेत्रों दुम्मा में 10 बेड, सरासनी में 10 बेड, बाघमारा में 05 बेड, बीएड कॉलेज परिसर में 10 बेड, नेहरू पार्क में 05 बेड, पाठक […]
देवघर: श्रावणी मेले में स्वास्थ्य मुख्यालय, रांची की ओर से 51 चिकित्सकों की सूची देवघर सिविल सजर्न को भेजी है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से देवघर व आसपास के क्षेत्रों दुम्मा में 10 बेड, सरासनी में 10 बेड, बाघमारा में 05 बेड, बीएड कॉलेज परिसर में 10 बेड, नेहरू पार्क में 05 बेड, पाठक धर्मशाला में 05 बेड वाला व चरकीपहाड़ी में 05 बेड वाला अस्थाई अस्पताल खोले जाने की योजना बनायी है.
जहां दो चिकित्सकों के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ को पदास्थापित किये जायेंगे. इसके अलावा कई केंद्र ऐसे भी होंगे. जहां एमओ के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात किये जायेंगे. इसके लिए सिविल सजर्न डॉ कामत ने 141 चिकित्सकों व 200 पारा मेडिकल स्टॉफ और विपरीत स्थिति में मरीजों को लाने-ले जाने के लिए 20 एंबुलेंस की मांग का प्रस्ताव स्वास्थ्य मुख्यालय को भेजा था. मुख्यालय ने 141 चिकित्सकों की जगह मात्र 51 चिकित्सक, 197 पारा मेडिकल स्टॉफ तथा 10 एंबुलेंस की सूची संशोधित कर भेज दिया है. इस संबंध में सीएस ने कहा काफी कम संख्या में चिकित्सकों व एंबुलेंस की सूची मिली है. इसके लिए रिमाइंडर भेजा जायेगा.
आठ स्थलों पर तैनात होंगे डॉक्टर व कर्मी : मेले के दौरान नवाडीह,बांक, खिजुरिया, मानसरोवर, भूरभुरा मैदान, रेलवे स्टेशन जसीडीह, घोरामारा, वैद्यनाथधाम स्टेशन व चकाई मोड़ स्थित केंद्र में एक चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी पदास्थापित किये जायेंगे. इसके अलावा आठ केंद्रों- क्लब ग्राउंड, ट्रेकर स्टैंड, रेलवे स्टेशन देवघर, लक्ष्मीपुर चौक, नंदन पहाड़, तपोवन व खड़गडीहा में पारा मेडिकल कर्मी फस्र्ट एड की सुविधा देंगे.