हाट में ठेकेदार की गला काट कर हत्या

मसलिया/ दुमका: दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव में लगे साप्ताहिक हाट में भीड़भाड़ के बीच हमलावरों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया तथा फरार हो गये. घटना शाम के पांच बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर मसलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 10:39 AM

मसलिया/ दुमका: दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव में लगे साप्ताहिक हाट में भीड़भाड़ के बीच हमलावरों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया तथा फरार हो गये.

घटना शाम के पांच बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर मसलिया थाना पुलिस थानेदार फाल्गुनी पासवान की अगुवाई में मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया.घटनास्थल के आसपास सन्नाटा पसर गया है. घटना के बाद लोग दहशत में हैं और कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

मृतक पेशे से था ठेकेदार
मृतक की पहचान कुतला मियां के रूप में की गयी है. लगभग चालीस वर्षीय कुतला मियां ठेकेदारी करता था और इसी शीतपहाड़ी का रहने वाला था. इन दिनों वह मसलिया में 35 किमी लंबी सड़क निर्माण की एक बड़ी योजना में सप्लायर का भी काम कर रहा था. अपने स्तर से भी वह ठेका लिया करता था. बुधवार को वह शाम के वक्त अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल से हटिया पहुंचा था. मोटरसाइकिल से उतरते ही हमलावरों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. फिर धारदार हथियार से सर को काट कर बोरा से ढंक दिया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र है मकरमपुर
कुतला मियां की हत्या उग्रवादियों की करतूत मानी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि लेवी जैसे मामले में उसकी हत्या की गयी है. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने मसलिया प्रखंड में ही 22 मार्च 2010 में पथरिया पाड़ा में रामपद गोरायं की हत्या कर दी थी. ऐसे भी मकरमपुर का इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version