जसीडीह के अधेड़ की मौत, मामला बना संदिग्ध
परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी नवल किशोर पंडित उर्फ पप्पू पंडित (39) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पिता रामचंद्र पंडित का आरोप है कि गांव के दो लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर […]
परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी नवल किशोर पंडित उर्फ पप्पू पंडित (39) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. पिता रामचंद्र पंडित का आरोप है कि गांव के दो लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल में जुटी है.
पुलिस के अनुसार पप्पू की लाश के कंधे, छाती व विभिन्न हिस्सों में लाल-काला दाग पाया गया है, जो देखकर झुलसने जैसा प्रतीत हो रहा है. इधर, पिता के आग्रह पर पप्पू के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया. बोर्ड में डॉ दिवाकर पासवान सहित डॉ एनएल पंडित व डॉ कुंदन कुमार शामिल थे.