श्रावणी मेला की तैयारी: डीसी ने लिया कांवरिया पथ का जायजा मिली कई खामियां, दिये सुधार के निर्देश

देवघर: श्रावणी मेला के उदघाटन से पहले डीसी अमीत कुमार ने गुरुवार को दुम्मा से सरासनी तक पैदल यात्रा (खाली पांव) कर कांवरिया पथ की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कई जगह कांवरिया पथ पर छोटे-छोटे पत्थर पाये गये व चापानल खराब पाया गया. दुम्मा से धावाघाट तक कई जगह बिना चाले बालू बिछाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 9:45 AM

देवघर: श्रावणी मेला के उदघाटन से पहले डीसी अमीत कुमार ने गुरुवार को दुम्मा से सरासनी तक पैदल यात्रा (खाली पांव) कर कांवरिया पथ की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कई जगह कांवरिया पथ पर छोटे-छोटे पत्थर पाये गये व चापानल खराब पाया गया.

दुम्मा से धावाघाट तक कई जगह बिना चाले बालू बिछाया गया था. इस कारण बालू में कंकड़ पाया गया. डीसी उक्त स्थानों पर पतला बालू बिछाने का निर्देश दिया. इस दौरान कई जगह स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए पंडाल भी पूरी तरह तैयार नहीं पाया गया.

कांवरिया पथ स्थित सरासनी में निर्माणाधीन प्रवेश कार्ड पंडाल के निरीक्षण में भी कई खामियां मिली. पंडाल में कांवरियों के रहने के लिए सारी व्यवस्था अधूरी थी. शौचालय में दरवाजा लगाने का काम अधूरा था व बिजली के लिए अब भी ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने का कार्य चल रहा था. डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर कांवरिया पथ की सारी तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. कांवरिया पथ में कांवरियों के पेयजल के लिए 200 चापानल व 170 यूनिट शौचालय की व्यवस्था करना है. डीसी के साथ पीएचइडी, बिजली, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग के अधिकारी पैदल चल रहे थे.

निरीक्षण में क्या-क्या मिली खामियां

बगैर चाले बिछाया गया था कई जगह बालू

कांवरिया पथ पर छोटे-छोटे पत्थर भी पाये गये

एक दर्जन से अधिक चापानल खराब

स्वास्थ्य केंद्र का पंडाल भी अधूरा

प्रशासनिक भवनों में पेयजल की व्यवस्था नहीं

कई जगह शौचालय का दरवाजा तक नहीं लगा

Next Article

Exit mobile version