देवघर : पीएम के आगमन की तैयारी जोरों पर
देवघर :गोड्डा, दुमका व राजमहल के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आयेंगे. निर्माणाधीन देवघर एयरपोर्ट के रन-वे पर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपेड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. सुरक्षा बलों के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड का […]
देवघर :गोड्डा, दुमका व राजमहल के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आयेंगे. निर्माणाधीन देवघर एयरपोर्ट के रन-वे पर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपेड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
सुरक्षा बलों के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य सहित सभा स्थल पर मंच का निर्माण, अतिथियों के बैठने के लिए पंडाल सहित सुरक्षा घेरा आदि की तैयारी जोरों पर है. सोमवार को एसपीजी की टीम पूरे दिन रन-वे और सभा स्थल पर मौजूद रही.