10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम करने के आरोप में 125 अज्ञात पर एफआइआर

देवघर : मंगलवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर पर सड़क हादसे में मौत के बाद सड़क जाम करने के आरोप में 125 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में एसआइ राम प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मंगलवार की सुबह को थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी गांव […]

देवघर : मंगलवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर पर सड़क हादसे में मौत के बाद सड़क जाम करने के आरोप में 125 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में एसआइ राम प्रसाद मिश्रा ने कहा कि मंगलवार की सुबह को थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी गांव निवासी वीरेंद्र टुडु की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

जिसकी पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दी गई थी. अज्ञात व्यक्तियों ने मृतक के परिजन व आसपास के लोगों भड़का कर दर्दमारा रोड मोड़ पर मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया गया था. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एएसआई नागेंद्र शर्मा, संजय रजक, किशुन प्रसाद सदलबल के साथ जाम स्थल पहुंच कर लोगों को सड़क जाम को हटाने को कहा गया लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस के सामने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द का उपयोग कर रहा था साथ ही सरकारी कार्य में बाधा करने लगा.

जिसे मना करने पर लोगों ने बदसलूकी करने लगा. लोगों ने करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रखा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घटना को लेकर पुलिस ने 100 से 125 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें