दहेज नहीं देने पर लड़केवालों ने शादी से किया इनकार, एफआइआर दर्ज
लड़की वाले ने कुंडा थाने में करायी धोखाधड़ी की एफआइआर... देवघर : दहेज नहीं मिलने पर लड़के वाले ने शादी से इनकार कर दिया. इस संबंध में लड़की वालों ने कुंडा थाने में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में अजबरायडीह निवासी लालकिशोर यादव सहित उसके पिता भोक्ता महतो, लड़के की मां, लड़के के […]
लड़की वाले ने कुंडा थाने में करायी धोखाधड़ी की एफआइआर
देवघर : दहेज नहीं मिलने पर लड़के वाले ने शादी से इनकार कर दिया. इस संबंध में लड़की वालों ने कुंडा थाने में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में अजबरायडीह निवासी लालकिशोर यादव सहित उसके पिता भोक्ता महतो, लड़के की मां, लड़के के भाई बालकिशोर यादव व बालकिशोर की पत्नी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि लालकिशोर के साथ उसकी पुत्री की शादी 30 मार्च 2019 को तय हुई. दोनों पक्षों के गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में छेंका हुआ.
11 मई को 50 लोग लड़का के घर पहुंचकर तिलक कराये. उपहार स्वरुप कपड़ा, जेवर, ग्लैमर बाइक, घड़ी, जूता, बरतन, नकद 150000 रुपये व अन्य साजो सामान दिया गया. तिलक सहित सभी रस्म की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गयी. लड़के वालों के बुलावे पर 27 मई को चार लोग शादी की तारीख लेने अजबरायडीह गये. वहां बातचीत में लड़के के पिता ने कहा कि एक-दो दिनों में अच्छा दिन दिखाकर खबर कर दिया जायेगा.
30 मई को पुन: लड़की वाले लड़के के घर गये तो उनलोगों ने एक लाख रुपये दहेज मांगते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. गाली-गलौज करते हुए बरबाद करने की धमकी दी. शिकायत में लड़की वालों ने तिलक सहित अन्य रस्म की करायी हुई फोटो व वीडियोग्राफी की सीडी तैयार कर भी पुलिस को सौंपा है. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
