हादसे में दो की मौत, चार घायल
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल... देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ घोरमारा बाजार में सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी व चार युवक घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि गुजरात में मजदूरी करनेवाले मोहनपुर प्रखंड के देवथर के झालर […]
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ घोरमारा बाजार में सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी व चार युवक घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि गुजरात में मजदूरी करनेवाले मोहनपुर प्रखंड के देवथर के झालर गांव निवासी भूषण मंडल एवं महेंद्र मंडल बुलेट से पेड़ा खरीदने घोरमारा आया था.
इसी बीच एक अज्ञात बाइक ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों गिर गये. जब तक वे संभलते इसी बीच पीछे से आ रही ग्लैमर बाइक ने धक्का मार दिया. इसमें दोनों बाइक में सवार पांचों व्यक्ति घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने भूषण मंडल को मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. देवथर झालर गांव के महेंद्र मंडल, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र जरूवाडीह गांव निवासी भोला यादव, प्रदीप यादव, मनोज यादव घायल हैं.
