शिवगंगा किनारे श्रद्धालु से छेड़खानी, चेन की छिनतई
देवघर : शिवगंगा घाट पर बैठी बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले की महिला श्रद्धालु के साथ छेड़खानी व सोने की चेन छिनतई कर आरोपित ने शिवगंगा में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आरोपितों को उनलोगों ने पकड़ लिया. बाद में आरोपित को बैद्यनाथ मंदिर थाना के हवाले कर दिया गया. […]
देवघर : शिवगंगा घाट पर बैठी बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले की महिला श्रद्धालु के साथ छेड़खानी व सोने की चेन छिनतई कर आरोपित ने शिवगंगा में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आरोपितों को उनलोगों ने पकड़ लिया. बाद में आरोपित को बैद्यनाथ मंदिर थाना के हवाले कर दिया गया.
घटना को लेकर श्रद्धालु की शिकायत पर महिला थाने में आरोपित युवक रिखिया थाना क्षेत्र के बेहंगा गांव निवासी योगेंद्र दास के खिलाफ छेड़खानी व छिनतई की एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
समाचार लिखे जाने तक मंदिर थाने की पुलिस गिरफ्तार आरोपित योगेंद्र से पूछताछ कर रही है. जिक्र है कि आठ जून को सपरिवार समस्तीपुर जिले के उक्त श्रद्धालु पूजा करने बाबाधाम आये. इस क्रम में देर रात करीब 3:30 बजे शिवगंगा के दक्षिणी घाट पर वे लोग आराम कर रहे थे. एक महिला जगी हुई थी, जबकि अन्य लोग सोये हुए थे.
उसी दौरान आरोपित आया और सोयी हुई एक महिला से छेड़खानी करते हुए उसके गले से सोने की चेन खींचकर शिवगंगा में कूद गया. बाद में परिजनों को उसने जगायी और सभी ने मिलकर आरोपित को पकड़ा. इसके बाद ले जाकर मंदिर थाना को उसे सौंपा. मामला दर्ज कर मंदिर थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है. पूछताछ में गिरफ्तार योगेंद्र ने बताया कि छीनी हुई चेन उसने पानी में फेंक दी.