प्रचंड गर्मी के बीच अंधेरे में डूबी रही बाबानगरी
देवघर : उमस व प्रचंड गर्मी के बीच रविवार की रात देवघर अंधेरे में डूबा रहा. देवघर-दुमका 132केवी ट्रांसमिशन लाइन में तकनीकी खराबी आने की वजह से रविवार की रात करीब नौ बजे से देवघर ट्रांसमिशन ग्रीड व आसपास के जिलों में बिजली की आपूर्ति शून्य रही. समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति बहाल […]
देवघर : उमस व प्रचंड गर्मी के बीच रविवार की रात देवघर अंधेरे में डूबा रहा. देवघर-दुमका 132केवी ट्रांसमिशन लाइन में तकनीकी खराबी आने की वजह से रविवार की रात करीब नौ बजे से देवघर ट्रांसमिशन ग्रीड व आसपास के जिलों में बिजली की आपूर्ति शून्य रही.
समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी. बिजली के अभाव में देवघर के सभी पावर सब स्टेशन का फीडर बंद रहा. बिजली संकट का असर बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों के अलावा टावर चौक शहरी क्षेत्र के सभी मुहल्लों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहा.
घंटों बिजली की आपूर्ति ठप होने से लोगों के घरों का इनवर्टर भी जवाब दे गया. एयरकंडीशनर, कूलर, पंखा, लाइट आदि बंद हो गये. बाजार में दुकानदारों को इमरजेंसी लाइट का सहारा लेना पड़ा. होटलों में ग्राहकों को रोशनी उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन को जेनेरेटर पर आश्रित रहना पड़ा.
जसीडीह रेलवे प्रबंधन का दावा, बिजली की कोई समस्या नहीं : ट्रांसमिशन लाइन में आयी खराबी को दरकिनार करते हुए
जसीडीह रेलवे के टीआइ यूके चौधरी ने दावा किया कि बिजली संकट का असर रेलवे पर नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें निर्धारित समय से चल रही है. यात्रियों को भी कोई परेशानी नहीं है.
बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट का असर दिखा
घंटों मशक्कत के बाद भी फाॅल्ट दुरुस्त नहीं हुआ
ट्रांसमिशन लाइन डाबरग्राम से नहीं हुई बिजली की आपूर्ति, पावर सब स्टेशन के सभी फीडर बंद रहे
बिजली के अभाव में सभी घरों के एयरकंडीशनर, कूलर, पंखे, लाइट सभी बंद रहे
घंटों बिजली गुल रहने से इनवर्टर भी दे गया जवाब, शहर के लोगों ने अंधेरे में गुजारी रातें
देवघर-दुमका 132केवी ट्रांसमिशन लाइन में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित है. ट्रांसमिशन लाइन में कहीं पर तार कटने की बात सामने आयी है. टीम मरम्मत में जुटी हुई है. जल्द ही बिजली की आपूर्ति बहाल हो जायेगी. फॉल्ट की वजह से रेलवे को भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है.
– डीएन साहू, इइ