देवघर: श्रावणी मेले की पहली सोमवारी को बीएड कॉलेज के समीप कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों द्वारा किये गये लाठी चार्ज मामले में एसडीओ ने जांच के आदेश दिये हैं.
उक्त मामले में एसडीओ ने सीओ, नगर पुलिस इंस्पेक्टर व नगर थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित कर कहा है कि लाठीचार्ज में दर्जन भर कांवरियों के घायल होने की बातें सामने आयी है जिसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल है.
उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करने को न्यायोचित नहीं माना है. एसडीओ ने पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि किस परिस्थिति में तथा किसकी अनुमति से कांवरियों पर लाठी चलायी गयी. इस मामले में उन्होंने 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.