गंगा का पानी लाने में केंद्र 50 फीसदी राशि देने को तैयार
गोड्डा/ देवघर : साहिबगंज गंगा का पानी संताल परगना के कई प्रखंडों तक पहुंचा कर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल अब मूर्त रूप लेने लगा है. पाइप लाइन के जरिए गंगा का पानी संताल परगना में लाने की योजना पर करीब 27 अरब रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी. […]
गोड्डा/ देवघर : साहिबगंज गंगा का पानी संताल परगना के कई प्रखंडों तक पहुंचा कर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल अब मूर्त रूप लेने लगा है. पाइप लाइन के जरिए गंगा का पानी संताल परगना में लाने की योजना पर करीब 27 अरब रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी. इस योजना में केंद्र सरकार आधी राशि देने को तैयार हो गया है.
बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले. श्री दुबे के साथ राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह भी मौजूद थे. इस मुलाकात में गोड्डा संसदीय क्षेत्र की योजनाओं पर चर्चा कर कार्य प्रारंभ की दिशा में पहल की गयी. सांसद श्री दुबे ने गंगा का पानी को पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के तहत साहिबगंज, गोड्डा व दुमका के कुल 13 प्रखंडों में पेयजलापूर्ति योजना पर आवश्यक विभागीय प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह मंत्री से किया.
सांसद ने गंगा के पानी को साहिबगंज के तालझारी, बोरियो, मंडरो तथा गोड्डा के बोआरीजोर, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, महगामा, तथा बसंतराय, पथरगामा, गोड्डा, सुंदरपहाडी, पोड़ैयाहाट व दुमका के सरैयाहाट को मिला कर कुल 32 लाख 33 हजार की आबादी तक पेजलापूर्ति पाइप से पानी पहुंचाने की योजना के लिए केंद्र व राज्य सरकार से जल्द राशि निर्गत करने की आवश्यकता बतायी.
2050 तक पूरी होगी योजना
इस योजना में कुल 146.779 किलोमीटर का डीपीआर तैयार किया गया है, उसमें 27 अरब 30 करोड़ 41 लाख 13 हजार 277 की योजना में केंद्र व राज्य सरकार के 50-50 प्रतिशत राशि दिये जाने को लेकर सहमति बनायी गयी. इसमें मुख्य रूप से डीडब्ल्यू एंड एसडी के तहत होना सुनिश्चित किया गया है. यह योजना 2050 के डीपीआर में शामिल है. जिसमें 3233072 आबादी जो 2050 तक पाइप लाइन से गंगा का पानी की व्यवस्था किया जाना शामिल है. मंत्री श्री शेखावत ने योजना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के 50-50 प्रतिशत राशि की स्वीकृति की बात भी कही. उन्होंने केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट में 50 फीसदी राशि देने को तैयार है.
अजय, पतरो, कझिया व गेरूवा समेत छह नदियों पर बनेगा तटबंध
सांसद श्री दूबे ने संताल परगना में नदियों में आने वाले बाढ़ से कटवा व खेतों बालू से किसानों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तटबंध बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत के समक्ष रखी. इसमें देवघर के अजय, जयंती, पतरो व डढ़वा नदी समेत गोड्डा के गेरूवा नदी के गोरगामा व कझिया नदी तटबंध बनाने पर सहमति हुई है. गोड्डा के मोतिया-डुमरिया खटनई के पास से महगामा के विश्वासखानी तक गेरूवा नदी पर तटबंध निर्माण होगा.
वहीं कझिया नदी के उदगम स्थल से लेकर गेरूवा में मिलने तक यानी बसंतराय तक के एरिया में नदी पर एक तरफ तटबंध बनाया जायेगा. देवघर में अजय नदी में सारठ से लेकर देवघर तक व पतरो व जयंती नदी में भी उसी तरह पूरे संगम स्थल तक तटबंध निर्माण होगा. डढ़वा नदी के उदगम स्थल से लेकर अजय नदी मिलन स्थल तक तटबंध निर्माण किया जायेगा. चुनाव के दौरान जनता की ओर से श्री दूबे से किसानों ने तटबंध निर्माण की मांग की थी, किसानों का कहना था कि तटबंध नहीं रहने के कारण पानी का तेज बहाव आता है और जमीन को बेकार कर देता है. श्री दूबे ने इस मामले को गंभीरता से लिया.