साइबर कांड के आरोपित को ले जाने पहुंची गुजरात पुलिस
देवघर : देवघर सेंट्रल जेल में काराधीन साइबर कांड के आरोपित सारवां थाना क्षेत्र के पांचूडीह निवासी संजय को ले जाने गुजरात अंतर्गत अहमदाबाद सिटी के वस्त्रापुर थाने की पुलिस गुरुवार को देवघर पहुंची. गुजरात से पहुंची पुलिस टीम का नेतृत्व वस्त्रापुर थाने की एएसआइ भावना वीराभाई कर रही थी, जबकि साथ में पुलिसकर्मी सहदेव […]
देवघर : देवघर सेंट्रल जेल में काराधीन साइबर कांड के आरोपित सारवां थाना क्षेत्र के पांचूडीह निवासी संजय को ले जाने गुजरात अंतर्गत अहमदाबाद सिटी के वस्त्रापुर थाने की पुलिस गुरुवार को देवघर पहुंची. गुजरात से पहुंची पुलिस टीम का नेतृत्व वस्त्रापुर थाने की एएसआइ भावना वीराभाई कर रही थी, जबकि साथ में पुलिसकर्मी सहदेव सिन्ह एन दाभी व रातूभाई रामजी भाई भी थे.
एएसआइ भावना ने बताया कि संजय के खिलाफ अहमदाबाद सिटी के वस्त्रापुर थाने में साइबर एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज है. उसी मामले में अहमदाबाद रुलर मिर्जापुर एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-1 के कोर्ट के आदेश पर आरोपित संजय को ले जाने वे लोग देवघर आये हैं. यहां कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड ली जायेगी और कोर्ट के आदेश पर संजय को वे लोग साथ में गुजरात ले जायेंगे.