देवघर : श्रावणी मेला-2019 की तैयारी को लेकर बिजली विभाग ने देवघर शहरी क्षेत्र में तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के तीन फीडर क्षेत्रों- 11 केवी कॉलेज एक नंबर में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं 11 केवी सिटी वन व 11 केवी शिवगंगा फीडर क्षेत्र की बिजली आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी.
इस दौरान बिजली विभाग की एजेंसी व उनकी टीम के कर्मियों द्वारा सुबह आठ बजे से मेंनटेंनेंस वर्क किया जायेगा. इस क्रम में स्वीच मेंटेनेंस, फॉरेस्ट कॉलोनी, जटाही मोड़ इलाके में क्रेन लगाकर पेड़ की डालियां, 500 केवीए ट्रांसफार्मर का बसवार मेंटेनेंस अौर एलटी केबल वर्क होगा. यह जानकारी जेई रामसुंदर राम ने दी.
ये इलाके होंगे प्रभावित
इस वजह से संबधित फीडर क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज गेट से बरमसिया चौक तक, बरमसिया चौक से इंदिरा नगर, साकेत विहार, गांधीनगर, आंबेडकर नगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, परमेश्वर दयाल रोड, पटेल चौक, सोहेब पोखर, पटेल चौक, जलसार रोड से भारती होटल, सरदार पंडा लेन, मारवाड़ी कांवर संघ, बाबा मंदिर का वीआइपी गेट इलाका, कांता इलेक्ट्रिकल्स, श्यामगंज रोड आदि इलाके में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
