नोखिल तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 17.5 एकड़ जमीन चिह्नित

देवघर : देवघर प्रखंड के नौखिल गांव स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में तथा डिगरिया पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 2:39 AM

देवघर : देवघर प्रखंड के नौखिल गांव स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में तथा डिगरिया पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार राय ने नोखिल तालाब और डिगरिया पहाड़ का निरीक्षण किया.

उनके साथ देवघर विधायक नारायण दास भी थे. निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने बताया कि नोखिल तालाब में हर वर्ष हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन होने से क्षेत्र का सौंदर्य काफी बढ़ जाता है.

जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराते हुए क्षेत्र को विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार कर भेजा गया था. इसी को लेकर आज निरीक्षण किया गया. तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर लैंड डेवलपमेंट, चहारदीवारी निर्माण, प्रवेश द्वार, घूमने के लिए पैदल सड़क, गार्ड रूम, पिकनिक सेट, गेजेबो, वाटर रिसोर्ट, वाटर सप्लाई प्वाइंट, शौचालय समेत अन्य प्रकार की सुविधाओं को लेकर साढ़े 17 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है.
साथ ही साढ़े सात एकड़ जमीन खास व गोचर जमीन है. इस दौरान पदाधिकारी ने डिगरिया पहाड़ में निर्माणाधीन पार्क की जांच की गयी. कहा गया कि कुछ जमीन फोरेस्ट विभाग का आ रहा है इसलिए योजना को स्वीकृत कर फोरेस्ट विभाग को सौंप दिया जायेगा. मौके पर विनोद कुमार, नरसिंह प्रसाद राय, हरी किशोर प्रसाद राय, संजय राय, विकास राय, कैलाश राय, उमाकांत राय, त्रिलोकी नाथ समेत दर्जनों ग्रामीण थे.

Next Article

Exit mobile version