महगामा में डीलर की गोली मारकर हत्या

महगामा : महगामा थाना अंतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर मोड़ के समीप अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने डीलर चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोग सकते में हैं. पुलिस के अनुसार, ललमटिया थाना अंतर्गत ग्राम हाहाजोर निवासी चामू लोहार ऊर्जानगर कांपलेक्स से मछली खरीद कर वापस घर जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 3:22 AM

महगामा : महगामा थाना अंतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर मोड़ के समीप अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने डीलर चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोग सकते में हैं. पुलिस के अनुसार, ललमटिया थाना अंतर्गत ग्राम हाहाजोर निवासी चामू लोहार ऊर्जानगर कांपलेक्स से मछली खरीद कर वापस घर जा रहे थे कि गोविंदपुर मोड़ के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार दो हमलावरों ने पीछे से उनकी पीठ पर गोली मार दी.

इस कारण डीलर चामू लोहार कुछ दूर आगे जाकर सड़क किनारे गिर गये. आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी सूरज कुमार व सशस्त्र पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा की. एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजे जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

महगामा में डीलर की…
घटना के बाद से परिजनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हुरासी परियोजना में जमीन के एवज में उन्हें नौकरी होने वाली थी. इधर, मृतक के पुत्र संदीप कुमार, गौतम कुमार, पुत्री किरण देवी व खुशबू देवी आदि ने बताया कि पिता के साथ गांव के जानकी लोहार, सुखदेव लोहार, राजकुमार व उनके रिश्तेदार हमेशा जमीन को लेकर झगड़ा किया करते थे. हुरासी परियोजना में उनकी 50 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिसके एवज में पिता को नौकरी होने वाली थी. इसी को लेकर पिता की हत्या कर दी गयी.
50 बीघा जमीन के विवाद में डीलर की हुई हत्या : एसडीपीओ
घटना के संबंध में एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि डीलर चामू लोहार को गांव के ही लखी राम लोहार ने कई वर्ष पूर्व गोद लिया था. इसके बाद जमीन के बंटवारे में 50 बीघा जमीन चामू लोहार को देने की बात थी. कुछ महीने पहले ही उनके रिश्तेदार जानकी लोहार को पता चला कि चामू लोहार को 50 बीघा जमीन दिया जा रहा है. जिसे लेकर वह हमेशा चामू लोहार से झगड़ा किया करता था. इसी जमीन विवाद को लेकर जानकी लोहार व उनके रिश्तेदार सुखदेव लोहार, राजकुमार लोहार व अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version