महगामा में डीलर की गोली मारकर हत्या
महगामा : महगामा थाना अंतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर मोड़ के समीप अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने डीलर चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोग सकते में हैं. पुलिस के अनुसार, ललमटिया थाना अंतर्गत ग्राम हाहाजोर निवासी चामू लोहार ऊर्जानगर कांपलेक्स से मछली खरीद कर वापस घर जा रहे […]
महगामा : महगामा थाना अंतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर मोड़ के समीप अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने डीलर चामू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोग सकते में हैं. पुलिस के अनुसार, ललमटिया थाना अंतर्गत ग्राम हाहाजोर निवासी चामू लोहार ऊर्जानगर कांपलेक्स से मछली खरीद कर वापस घर जा रहे थे कि गोविंदपुर मोड़ के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार दो हमलावरों ने पीछे से उनकी पीठ पर गोली मार दी.
इस कारण डीलर चामू लोहार कुछ दूर आगे जाकर सड़क किनारे गिर गये. आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी सूरज कुमार व सशस्त्र पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा की. एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजे जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.