जांच करने मारवाड़ी कांवर संघ पहुुंची पुलिस

देवघर : मारवाड़ी कांवर संघ कर्मी के मौत के मामले में नगर थाना से जांच करने केस के आइओ पहुंचे. इससे धर्मशाला में हड़कंप मच गया. सभी कर्मी आपस में बातचीत करते देखे गये. केस के आइओ लगभग एक घंटे तक कांवर संघ में रुके. उन्होंने कांवर संघ के कर्मी रमाकांत गर्ग को बुला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 3:13 AM

देवघर : मारवाड़ी कांवर संघ कर्मी के मौत के मामले में नगर थाना से जांच करने केस के आइओ पहुंचे. इससे धर्मशाला में हड़कंप मच गया. सभी कर्मी आपस में बातचीत करते देखे गये. केस के आइओ लगभग एक घंटे तक कांवर संघ में रुके. उन्होंने कांवर संघ के कर्मी रमाकांत गर्ग को बुला कर मौत के स्थल का मुआयना किये.

घटना का कारण जानने की कोशिश की. पुलिस जानना चाह रही है कि नरेश की स्वभाविक मौत है या हत्या है. उसकी तबीयत खराब थी तो धर्मशाला की ओर से इलाज क्यों नहीं कराया गया. जब परिजन छुट्टी देने को कह रहे थे तो छुट्टी क्यों नहीं दी गयी. इन सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है. केस के आइओ को इन सवालों का जवाब देने के लिए कोई कर्मी तैयार नहीं थे. इसके बाद कांवर संघ के कर्मी ने कांवर संघ के नव नियुक्त महामंत्री रामनाथ शर्मा से फोन पर बात कराया. आइओ को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से नाराज दिखे.

Next Article

Exit mobile version