वज्रपात से पिता की मौत, पुत्र गंभीर

दोनों को लेकर विधायक बादल पहुंचे सदर अस्पताल... बूंदाबांदी बारिश के दौरान पिता-पुत्र थे घर के दरवाजे पर अचानक बिजली चमकी और गिर पड़े दोनों देवघर : बूंदाबांदी बारिश के दौरान अचानक बिजली चमकी और ठनका गिरा. इसकी चपेट में आकर घर के दरवाजे पर खड़े सारवां थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव में मुकेश तुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 1:34 AM

दोनों को लेकर विधायक बादल पहुंचे सदर अस्पताल

बूंदाबांदी बारिश के दौरान पिता-पुत्र थे घर के दरवाजे पर अचानक बिजली चमकी और गिर पड़े दोनों
देवघर : बूंदाबांदी बारिश के दौरान अचानक बिजली चमकी और ठनका गिरा. इसकी चपेट में आकर घर के दरवाजे पर खड़े सारवां थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव में मुकेश तुरी व उसके पुत्र बबलू तुरी गंभीर रूप से झुलस गये. सूचना मिलते ही जरमुंडी विधायक बादल मोहलीडीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से वज्रपात से झुलसे पिता-पुत्र को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया.
यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर कुमार अनिकेत ने 35 वर्षीय मुकेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके 10 वर्षीय पुत्र बबलू को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के मुताबिक बबलू की स्थिति काफी नाजुक है. वह गेसपिन में है. विधायक ने बताया कि मुकेश का परिवार काफी गरीब है. बबलू के इलाज में हरसंभव मदद की जायेगी.