सारठ : उमवि पंसारी का एसएमसी चुनाव बुधवार को बीआरसी प्रांगण में आम सहमति से कर लिया गया. निर्धारित समय में मुखिया पलटन मेहरा की अध्यक्षता में पोषक क्षेत्रों के ग्रामीणों की बैठक हुई. एक सदस्य के चुनाव के लिए ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातें रखी.
पूर्व से चयनित सदस्यों में से नौ सदस्यों ने बबलू सिंह को अध्यक्ष व नाजनी खातून के उपाध्यक्ष बनने का प्रस्ताव दिया. अधिकांश सदस्यों व ग्रामीणों ने सहमति जतायी व जिस पर मुखिया पलटन मेहरा ने मुहर लगा दिया.
बताते चलें कि पूर्व में ही नौ सदस्य अली अशरफ, अफ्रोज आलम, नाजीर हसन, गुड़िया बीवी, रीता देवी, निशा देवी, रीना देवी, प्रतीमा देवी व दिवाकर प्रसाद सिंह का चयन किया जा चुका था, बल्कि एक सदस्य के चयन में विवाद था. मौके पर पंसस संजय मेहरा, बीइइओ विनोद कुमार सिंह, बीपीओ आलमगीर आलम, बीआरसी सुधांशु शेखर राय, मनोज राय, सीआरपी अनिल तिवारी, जयप्रकाश सिंह, बबलू कुमार, अनंत कुमार सिंह, गौरांग सिंह, नीरज कुमार,वार्ड सदस्य जितेंद्र मिर्धा आदि मौजूद थे.