श्रावणी मेले में कुंभ जैसी व्यवस्था करेगा निगम

राजनीतिक विरोध के बाद भी देवघर को पानी उपलब्ध कराने पुनासी के लिए लड़ा केकेएन स्टेडियम नगर निगम को कराया जायेगा सुपुर्द, डीसी से हुई बात स्टेडियम के विकास पर खर्च किये जायेंगे 1.11 करोड़ रुपये देवघर : देवघर नगर निगम के आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह में नगर निगम की ओर से गोड्डा सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 3:46 AM

राजनीतिक विरोध के बाद भी देवघर को पानी उपलब्ध कराने पुनासी के लिए लड़ा

केकेएन स्टेडियम नगर निगम को कराया जायेगा सुपुर्द, डीसी से हुई बात

स्टेडियम के विकास पर खर्च किये जायेंगे 1.11 करोड़ रुपये

देवघर : देवघर नगर निगम के आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह में नगर निगम की ओर से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का नागरिक अभिनंदन किया गया. डिप्टी मेयर नीतू देवी व नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने सांसद डॉ दुबे को पुष्प गुच्छ था शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर निगम के पार्षदों ने भी सांसद का स्वागत किया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी अभिवादन किया व कहा कि इस आयोजन के लिए वह शुक्रगुजार रहेंगे. उन्होंने संबोधन में कहा कि निगम बनाना उनकी जिद थी. निगम में 44 गांवों को शामिल किया गया, उन्हें सक्षम बनाना है. नगर निगम की सबसे बड़ी समस्या पानी की है.

इसलिए पुनासी को चालू करने के लिए इतना झेला है. कई नेताओं ने इसका विरोध किया. इसके बावजूद पुनासी चालू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह सब देवघर की जनता के लिए किया है. उन्होंने कहा कि पुनासी से पूरा नगर निगम क्षेत्र को पानी मिले, इसके लिए 472 करोड़ की योजना का डीपीआर बन चुका है. इस प्रोजेक्ट में पुनासी के देवघर तक स्टील की पाइपलाइन बिछायी जायेगी तथा नगर निगम में शामिल 44 गांव में पानी की समस्या दूर हो जाएगी. फिर, डढ़वा नदी, अजय नदी से जो पानी आती, उससे शिवगंगा, मनसिंघी, नंदन पहाड़ समेत कई अन्य तालाबों में भरा जायेगा. ताकि, देवघर का जलस्तर बना रहे. उन्होंने कहा कि केके स्टेडियम को नगर निगम को सुपुर्द कराया जायेगा, इसके लिए डीसी से भी बात की है.

स्टेडियम काे विकसित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विनोदानंद टाउन हॉल को बड़ा टाउन हॉल बनाया जायेगा. जहां एक हजार लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम होगा. पुस्तक प्रेमियों के लिए लाइब्रेरी होगी. इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. यह पूरी योजना 7.15 करोड़ की है. यह राशि नगर विकास विभाग व कोल इंडिया की ओर से मुहैया करायी जायेगी.

आइबी तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा, जहां बच्चों के खेलने-कूदने, बोटिंग व मनोरंजन की सुविधा होगी. मदरसा ग्राउंड में फाइव स्टार होटल बनाकर लीज पर दिया जाएगा. मीना बाजार में 10 से 12 कमरे वाली बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसके अलावा जसीडीह से बाबा मंदिर होते हुए बैजनाथपुर लाइट सिस्टम लगाया जायेगा, जिसमें ओम नमः शिवाय की धुन लगे रहेंगे.

यह पब्लिक माइक सिस्टम की तरह काम करेगा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर नगर आयुक्त से बात हुई है. इस बार नगर निगम की ओर से श्रावणी मेले में कुंभी जैसी व्यवस्था दी जायेगी. मौके पर मेयर प्रतिनिधि मंटू नरोने वार्ड पार्षद गुलाब मिश्र, राजन सिंह, कन्हैया दुबे, आशीष पंडित, रामकृष्ण प्रसाद, राजेंद्र दास, गीता शर्मा, रीता चौरसिया, मंजू देवी, संजू देवी, प्रेमानंद, रवि रावत, शाहनवाज प्रवीण, मृत्युंजय कुमार, सुभाष रावत, रेनू शरफ, ललिता वर्मा, आशीष झा, वशिष्ठ नारायण सुमन, भारती देवी, जगदीश यादव, चंदा देवी, लक्ष्मी देवी के अलावे प्रिंस सिंघल, अभयानंद झा, हरि किशोर सिंह, मुकेश पाठक, संजय राय, दिलीप राय, अमित कुमार दुबे, विवेक दुबे, प्रीतम दुबे आदि थे.

Next Article

Exit mobile version