सामने रहने वाले अधिवक्ता ने चाय दुकानदार को डांटा, तो नशे में धुत युवकों ने किया अभद्र व्यवहार
अधिवक्ता नीतीश भारद्वाज ने नगर थाने में शिकायत देकर की है कार्रवाई की मांग
देवघर : क्लब ग्राउंड के समीप चाय दुकान में देर रात शराब पिलायी जाती है और नशे में असामाजिक तत्व वहां हंगामा करते हैं. 20 जून की देर रात शराब के नशे में दो युवक उक्त चाय दुकान पर हंगामा कर रहे थे. यह देख सामने रहने वाले अधिवक्ता नीतीश भारद्वाज ने अपना गेट खोलकर उक्त चाय दुकानदार को डांटा.
इसके बाद वहां नशे में हंगामा करने वाले दोनों युवक उसके गेट के पास आ गये तथा गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. मामले की शिकायत उसने नगर थाने को दी थी. मौके पर पीसीआर पुलिस ने पहुंचकर चाय दुकानदार को डांटा भी था. इस संबंध में अधिवक्ता नीतीश ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत में उसने हंगामा करने वाले युवकों का नाम विवेक व विनय बताया है. बाद में उन दोनों के हथियार लेकर घर पर आकर सोने की चेन व नकद करीब 850 रुपये पॉकेट से छिनतई कर लेने की बात भी कही गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
