13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ों की पूजा कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

जसीडीह: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को वन एवं पर्यावरण विभाग, देवघर के सौजन्य से जसीडीह के कोयरीडीह गांव स्थित डाक बंगला परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएफओ राजीव रंजन व मुखिया रीता देवी उपस्थित थे. श्री रंजन ने पर्यावरण दिवस की चर्चा कर कहा कि […]

जसीडीह: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को वन एवं पर्यावरण विभाग, देवघर के सौजन्य से जसीडीह के कोयरीडीह गांव स्थित डाक बंगला परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएफओ राजीव रंजन व मुखिया रीता देवी उपस्थित थे. श्री रंजन ने पर्यावरण दिवस की चर्चा कर कहा कि वृक्ष शिव के समान है.

शिव जैसे विषपान कर सभी का कल्याण किये, उसी तरह वृक्ष भी कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन प्रदान कर जीव-जंतु व पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखता है. इसलिए वृक्ष की सुरक्षा व संरक्षा करना हम सबों का कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि डिगरिया पहाड़ के विकास व सौंदर्यीकरण के साथ इसके आस-पास चेक डैम बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजे हैं. वहीं सहायक वन संरक्षक मोहन सिंह, मुखिया रीता देवी आदि ने भी पेड़-पौधे लगाकर इसकी सुरक्षा कर स्वस्थ पर्यावरण बनाने की सलाह दिये.

कार्यक्रम के दौरान पेड़ों की पूजा कर रक्षा बंधन बांध कर सुरक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर रेंजर साकेत बिहारी सिंह, वनपाल सुरेश राम, वनरक्षी राजेंद्र राम, राम प्यारे राम, वन समिति अध्यक्ष व सदस्य आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें