बीइइओ ने सुलझाया मामला, आरोपित शिक्षक हटे
पालोजोरी : मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में ग्रामीणों द्वारा किये गये तालाबंदी के मामले को सुलझाने बीइइओ नरेंद्र कुमार बुधवार को स्कूल पहुंच़े उन्होंने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों से पूछताछ की व समस्याओं को जानने का प्रयास किया. प्रधानाध्यापक सह सचिव जिया सोरेन के मनमाने रवैये को लेकर मंगलवार को बच्चों व ग्रामीणों […]
पालोजोरी : मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में ग्रामीणों द्वारा किये गये तालाबंदी के मामले को सुलझाने बीइइओ नरेंद्र कुमार बुधवार को स्कूल पहुंच़े उन्होंने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों से पूछताछ की व समस्याओं को जानने का प्रयास किया. प्रधानाध्यापक सह सचिव जिया सोरेन के मनमाने रवैये को लेकर मंगलवार को बच्चों व ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर तबादले की मांग की थी.
जांच के बाद बीइइओ ने ग्रामीणों द्वारा लगाये सभी आरोपों को सही पाया. बीइइओ ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के आधार पर सचिव सह प्रधानाध्यापक जिया सोरेन को फिलहाल यहां से हटा कर किसी अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा.
इनकी लापरवाही का प्रतिवेदन डीएसइ को अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा. ग्राम शिक्षा समिति को भंग कर जल्द ही विद्यालय प्रबंधन समिति को कार्यभार दिया जायेगा. यहां के अन्य सरकारी शिक्षक सुशील कुमार मुमरू को फिलहाल सारा प्रभार दिया जायेगा.