देवघर सीओ, तीन अभियंता समेत 32 पर मुकदमा
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के खोरादह मुहल्ले निवासी कैलास महतो ने सीजेएम की अदालत में शिकायत वाद दाखिल किया है. इस मामले में देवघर अंचल के अंचलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, विद्युत विभाग के एक्सक्यूटीव इंजीनियर राम जन्म यादव, सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद, कनीय अभियंता वीरेंद्र सिंह समेत 32 लोगों को आरोपित किया है. कहा है […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के खोरादह मुहल्ले निवासी कैलास महतो ने सीजेएम की अदालत में शिकायत वाद दाखिल किया है.
इस मामले में देवघर अंचल के अंचलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह, विद्युत विभाग के एक्सक्यूटीव इंजीनियर राम जन्म यादव, सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद, कनीय अभियंता वीरेंद्र सिंह समेत 32 लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी को मौजा खोरादह में बंदोबस्ती से जमीन मिली है. जिसकी रकवा 2.30 एकड़ है.
आरोपितों ने जमीन के मालिकाना हकदार से बगैर अनुमति के ही विद्युत सब ग्रीड निर्माण कार्य आरंभ कर दिया. इसका विरोध किया, फिर भी कार्य नहीं रोका. विवश होकर मुकदमा किया है. सीजेएम ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है.