13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वार्टर नंबर 106 की होनी है तलाशी

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र की दो स्कूली छात्रओं की हत्या का मामला गहराता जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में नित्त-नयी बातों के सामने आने से घटना की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है. घटना को लेकर डाबरग्राम के आसपास रहने वालों में खासा आक्रोश है. वहीं नयी सूचनाओं को लेकर अनुसंधान […]

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र की दो स्कूली छात्रओं की हत्या का मामला गहराता जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में नित्त-नयी बातों के सामने आने से घटना की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है. घटना को लेकर डाबरग्राम के आसपास रहने वालों में खासा आक्रोश है. वहीं नयी सूचनाओं को लेकर अनुसंधान जारी है.

अब एक नयी बात सामने आयी है, जिसके तहत डाबरग्राम पुलिस लाइन परिसर के क्वार्टर नंबर 106 को अनुसंधान के दायरे में लाकर उसे सील कर दिया है. पुलिस लाइन परिसर से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त क्वार्टर में योगेंद्र सिंह नामक एक पुलिस कर्मी का परिवार रहता है. जो पहले देवघर में सेवारत थे. मगर वर्तमान में दूसरे जिले में पदास्थापित हैं. घटना के आसपास की तिथि में उनका परिवार घर के किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने की बात कह कर पुलिस लाइन से अपने गांव के लिए रवाना हुआ है.

वहां से लौटने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल शिकायत पाकर पुलिस पदाधिकारियों ने क्र्वाटर को सील कर रखा है. ज्ञात हो ये वही पुलिसकर्मी का परिवार है, जिन्हें घटना के दो दिन बाद सार्जेट मेजर के कार्यालय की ओर से नोटिस जारी कर पांच दिनों के अंदर क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया है.

नगर थाने में दो हुई पूछताछ
इधर, जसीडीह की घटना को लेकर बुधवार को नगर थाना प्रभारी केके साहु ने दो युवकों से घंटो पूछताछ की. दोनों में एक युवक पुलिस लाइन परिसर में रहने वाला बताया जाता है. जो पुलिस कर्मी का पुत्र बताया जाता है. पूछताछ के दौरान उन दोनों ने क्या कुछ बताया, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें