दो डॉक्टरों के आठ परिजन समेत 13 निकले कोरोना पॉजिटिव
देवघर : देवघर जिले में पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों में चार सारठ सीएचसी प्रभारी के परिजन हैं, जो बाजला चौक के समीप रहते हैं. चार मरीज बावनबीघा में रहने वाले एक आयुष डॉक्टर के परिजन, एक उनके किरायेदार की नौकरानी, बावनबीघा में ही रहने वाले एक झामुमो नेता, पंडित बीएन झा रोड के समीप गली में रहने वाले एक फाइलेरिया विभाग के कर्मी, जिला कुष्ठ कार्यालय के चालक व देवीपुर की एक महिला शामिल हैं.
देवघर : देवघर जिले में पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों में चार सारठ सीएचसी प्रभारी के परिजन हैं, जो बाजला चौक के समीप रहते हैं. चार मरीज बावनबीघा में रहने वाले एक आयुष डॉक्टर के परिजन, एक उनके किरायेदार की नौकरानी, बावनबीघा में ही रहने वाले एक झामुमो नेता, पंडित बीएन झा रोड के समीप गली में रहने वाले एक फाइलेरिया विभाग के कर्मी, जिला कुष्ठ कार्यालय के चालक व देवीपुर की एक महिला शामिल हैं.
इन सभी की जांच ट्रूनेट मशीन में किट के माध्यम से करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद मरीजों को कोविड हॉस्पिटल मां ललिता अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराया गया. मरीजों के आवासीय इलाके को भी कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करायी जायेगी. इसके साथ ही इलाके को बफर जोन भी घोषित किया जायेगा और कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर रोक लगायी जायेगी.
Also Read: कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में, पत्नी गांव में, घर था सील, चोरों ने किया हाथ साफ
मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि किसी में कोई खास लक्षण नहीं दिखा. लोग घबरायें नहीं. घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बेवजह बाहर नहीं निकलें. काम से निकलें तो मास्क जरूर लगायें. आपको बता दें कि पूर्व में आयुष डॉक्टर व सारठ सीएचसी प्रभारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी और वे लोग कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराये गये थे.
देवघर के नये डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी इस वायरस से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतें क्योंकि देवघर में कोविड पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसलिए जो भी मेडिकल गाइडलाइन जारी की गयी है, उसका अनुपालन करें. अपने घरों से बाहर निकलते समय चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बना कर रहें.
Posted By : Guru Swarup Mishra