देवघर : 13 वर्षीय नाबालिग अनाथ बच्ची नौ दिनों से घर से है गायब, पुलिस जांच में जुटी

बच्ची के गायब होने की खबर मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. वहीं सीडब्यूसी के अधिकारी शुक्रवार को गांव पहुंचेंगे और मामले की जानकारी लेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची की बरामदगी व इससे जुड़े हर पहलु की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2024 11:58 PM
an image

खागा थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय अनाथ नाबालिग बच्ची के नौ दिनों से घर से गायब है. इस संबंध में सूचना मिलने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु ने मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दी है, साथ ही खागा प्रभारी मणिलाल सिंह से बच्ची की बरामदगी में सहयोग मांगा है. वहीं ग्रामीणों व गायब बच्ची के दो अनाथ नाबालिग भाइयों ने रिश्तेदार पर अपनी बहन का विवाह अन्यत्र करने की जानकारी दी है. दोनो नाबालिग जिसमें एक की उम्र सात वर्ष व दूसरे की उम्र 10 वर्ष ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु लगभग छह वर्ष पूर्व हो गयी, जबकि मां का निधन छह माह पूर्व हुआ है. कुछ दिनों पूर्व उसकी बड़ी मां ने बहन की शादी कहीं करा दी है. इस संबंध में बच्ची के बड़े पापा से बात करने पर उन्होंने बताया कि उसके छोटे भाई व उसकी भाभो का निधन हो गया है. इसके बाद से ही तीनों बच्चे उसके साथ रहते है. उसने बताया कि उसकी भतीजी कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी के साथ उसके ससुराल दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र में एक पूजा में शामिल होने गयी थी, जहां से वह बक्सर चली गयी है. हालांकि बच्ची किसके साथ बक्सर गयी है और क्यों गयी है. इस सबंध में वह कुछ नहीं बता पा रही है. उसने बच्ची से संपर्क करने के लिए किसी भी व्यक्ति का संपर्क नंबर भी देने से इंकार कर दिया. वहीं थाना प्रभारी व ग्रामीणों के बच्ची के बड़े पापा पर दबाव बनाने पर उन्होंने कहा कि बच्ची को लाने के लिए परिजन बक्सर गये हैं. रविवार तक बच्ची को ले आयेंगे. वहीं मामले की जानकारी के लिए आंगनबाड़ी सेविका को भी लगाया है.

क्या कहती है सीडीपीओ

मामला उनके संज्ञान में आया. यह काफी गंभीर मामला है. मामले की जानकारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी देवघर व खागा थाना प्रभारी को दी गयी है. बच्ची की बरामदगी व इससे जुड़े हर पहलुओं को देखा जायेगा. मामले पर संज्ञान लेते हुए सीडब्ल्यूसी के अधिकारी शुक्रवार को गांव पहुंच सकते हैं.

कुमारी ऋतु

Exit mobile version