अब जसीडीह स्टेशन पर लहरायेगा तिरंगा

देवघर : जसीडीह स्टेशन पर अब हमेशा तिरंगा झंडा लहरायेगा. श्रावणी मेला से पहले जसीडीह स्टेशन पर तिरंगा लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. 26 जून को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर देश की आन, बान व शान तिरंगा को जसीडीह स्टेशन पर लगाने का प्रस्ताव दिया था, जिसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 3:11 AM

देवघर : जसीडीह स्टेशन पर अब हमेशा तिरंगा झंडा लहरायेगा. श्रावणी मेला से पहले जसीडीह स्टेशन पर तिरंगा लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. 26 जून को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर देश की आन, बान व शान तिरंगा को जसीडीह स्टेशन पर लगाने का प्रस्ताव दिया था, जिसकी स्वीकृति रेल मंत्री ने 27 जून को ही दे दी.

रेलवे के अधिकारी को श्रावणी मेला से पहले तिरंगा लगाने का निर्देश दिया. सांसद ने बताया कि जसीडीह स्टेशन का सौंदर्यीकरण हो रहा है. बाबानगरी आने वाले यात्री सालोंभर जसीडीह स्टेशन से अपना सफर तय करते हैं. यह तिरंगा जसीडीह स्टेशन को आकर्षक बनायेगा. लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ायेगी.