देवघर : जेवीएम नेत्री से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी जेवीएम के पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से वारंट जारी िकया गया. वारंट केस की आइओ इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने रिसिव कर लिया है.
विधायक की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित करने की तैयारी चल रही है. प्रदीप के खिलाफ आइओ ने शुक्रवार को सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में वारंट के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई के बाद वारंट जारी करने का आदेश दिया. जानकारी हो कि जेवीएम की एक महिला नेत्री ने विधायक प्रदीप यादव के विरुद्ध यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.