13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू के सपने हो रहे साकार: कृषि मंत्री

सारठ : हूल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बाराटांड़, माथाटांड़, बगजोरिया,पीपरासोल, सोनातर, चिरुलिया, कांकी, दुलदुली, भुरकुंडी, मोहनपुर, अमडांगाल, मुर्गाबनी, फोफनाद समेत कई अन्य गांवों में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आजादी के वीर सिपाही सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कई गांवों में खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार […]

सारठ : हूल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बाराटांड़, माथाटांड़, बगजोरिया,पीपरासोल, सोनातर, चिरुलिया, कांकी, दुलदुली, भुरकुंडी, मोहनपुर, अमडांगाल, मुर्गाबनी, फोफनाद समेत कई अन्य गांवों में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आजादी के वीर सिपाही सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कई गांवों में खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया.

कृषि मंत्री ने कहा कि सिदो-कान्हू के सपने का झारखंड का निर्माण हो रहा है. आज क्षेत्र के शत प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. कहा कि क्षेत्र में बीस हजार आदिवासी व अन्य महिलाओं काे एसएचजी ग्रुप से जोड़कर स्वावलंबन की ओर अग्रसर किया गया. रणधीर सिंह ने कहा कि उनके राजनैतिक जीवन गांव, गरीब, मां -माटी के लिए हैं. जिसे संवारने में वे 20 घंटे क्षेत्र के गांवों में रहते हैं.
मौके पर मुख्य रूप से शिवधन किस्कू, संतोष बास्की, अमर किस्कू, मंगल किस्कू, परिमल मरांडी, राजकिशोर, प्रदीप टुडू, लखींदर मरांडी, सीताराम सोरेन, विजय किस्कू, लखेश्वर मरांडी, दर्शन किस्कू, जीवन सोरेन, विश्वनाथ सोरेन, वकील सोरेन, जगन्नाथ सोरेन, विष्णु राय अादि मौजूद थे. हूल दिवस के अवसर पर सारठ के खेरीडुमर लोधरा मोड़ के निकट मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया.
इस प्रतियोगिता में दौड बालक वर्ग, समीर हेंब्रम, मिथुन सोरेन, संदीप सोरेन दौड़ बालिका वर्ग में बेबी मरांडी, सावित्री हेंब्रम, मालोकी मरांडी, जलेबी रेस में प्रवीण हांसदा, सूरज राणा, राजेंद्र बेसरा, जलेबी रेस बालिका वर्ग में कल्याणी हेंब्रम, प्रीति पावरिया, प्रिया हेंब्रम, सूई धागा रेस में सोनामुनी हेंब्रम, बॉबी मरांडी, प्राची कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही.
इस अवसर पर आजसू जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व समाजसेवी अनिल मरांडी द्वारा खेलकूद में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर कचुवाबांक पंचायत के पंसस समाउद्दीन मिर्जा, गणेश बास्की, अमरुद्दीन मिर्जा, दारोगा मुर्मू, धीरेंद्र मंडल, सहदेव मंडल, कालेश्वर बेसरा, महेश वेसरा,धनेश्वर टुडू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें