आइएमए के सदस्यों ने 26 यूनिट किया रक्तदान

देवघर : डॉक्टर डे के अवसर पर आइएमए देवघर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें आइएमए सदस्यों ने 26 यूनिट रक्तदान किया. इस अवसर पर आइएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक जूलाई को पूरे भारत में डॉक्टर डे मनाया जाता है. डॉ विधान चंद्र राय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:45 AM

देवघर : डॉक्टर डे के अवसर पर आइएमए देवघर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें आइएमए सदस्यों ने 26 यूनिट रक्तदान किया. इस अवसर पर आइएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक जूलाई को पूरे भारत में डॉक्टर डे मनाया जाता है.

डॉ विधान चंद्र राय का जन्मदिन व पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई को ही है. वे प्रख्यात चिकित्सक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल के लंबे समय तक मुख्यमंत्री भी रहे. सचिव ने कहा कि ‘डॉक्टरों पर हिंसा बंद करो’ थीम के साथ डॉक्टर डे मनाया गया. इसके तहत सभी ने काला बिल्ला लगाकर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया तथा रक्तदान किये.
साथ मांग की कि झारखंड में भी जल्द से जल्द मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाये. इसके अलावा डॉक्टर डे के दिन सोमवार को 70 वर्ष से ऊपर के डॉक्टरों के सम्मान में सेट्रल प्लाजा में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ एनसी गांधी, डॉ डी तिवारी, डॉ सुभाष चंद्र चौधरी, डॉ राजीव पांडेय, डॉ गोपाल प्रसाद बर्णवाल का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version