बाबाधाम में बह रही भक्ति की गंगा

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सातवें दिन शनिवार को शिवभक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के जयकारे से गूंज उठा. इससे मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. भक्तों को कतारबद्ध कर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया. उमस भरी गरमी में भी भक्तों की आस्था देखने लायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 3:12 AM

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सातवें दिन शनिवार को शिवभक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के जयकारे से गूंज उठा. इससे मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. भक्तों को कतारबद्ध कर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया. उमस भरी गरमी में भी भक्तों की आस्था देखने लायक थी.

कांवरियों की कतार मंदिर परिसर से बीएड कॉलेज परिसर तक चली गयी थी. पट बंद होने तक 59,200 कांवरियों ने जलार्पण किया. शनिवार को मंदिर गर्भ-गृह का पट सुबह 3:05 बजे खुला. कांचा जल पूजा के बाद सरकारी पूजा शुरू हुई. इसमें नींबू महाराज ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की.

इसके समापन होते ही वीआइपी भक्तों का प्रवेश शुरू हो गया. सभी को उमा मंडप से मंदिर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया. इसके बाद पासधारी सभी श्रद्धालुओं को मानसरोवर तट से कतार में प्रवेश कराया गया. वीआइपी भक्तों के जलार्पण समाप्त होते ही आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही कांवरियों में उत्साह भर गया.

पूजा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं के संस्कार मंडप आते ही एसपी राकेश बंसल ने अभिनंदन करते हुए गर्भ-गृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की कतार दिन के दो बजे के बाद सिमटती चली गयी. कतार बीएड कॉलेज से निकल कर तिवारी चौक तक आ गयी. सभी को कतारबद्ध कर पूजा-अर्चना करायी गयी. बाबा के जलाभिषेक के बाद कांवरिये मां पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी कतारबद्ध हो पूजा अर्चना किये.

Next Article

Exit mobile version