रेलवे साइड में मिला युवक का सिर कटा शव

मधुपुर : स्टेशन के पश्चिम छोर पर स्थित रेलवे साइडिंग के निकट शुक्रवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे पटरी पर पड़ा शव का सिर गायब था. आसपास कई जगह खून के निशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 3:14 AM

मधुपुर : स्टेशन के पश्चिम छोर पर स्थित रेलवे साइडिंग के निकट शुक्रवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे पटरी पर पड़ा शव का सिर गायब था. आसपास कई जगह खून के निशान गिरे मिले.

लेकिन जिस स्थान पर शव पड़ा था वहां खून के निशान नहीं थे. शव की पहचान शहर के खलासी मुहल्ला के पासवान टोला निवासी 26 वर्षीय युवक चंदन पासवान के रूप में हुई. जानकारी मिलते ही मृतक की मां मेनिया देवी घटनास्थल पहुंची. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मेनिया देवी ने बताया कि शुक्रवार रात को उसका पुत्र चंदन खाना खाने के बाद गंजी व पैंट पहन कर सो गया. उसके बाद अचानक सुबह वह घर से गायब मिला. दोपहर को रेलवे ट्रैक पर उसके शव होने की सूचना मुहल्ले वालों ने दी. मृतक जींस व टी शर्ट पहने हुआ था. मां समेत परिजनों ने हत्या की आशंका भी व्यक्त किया है.

मेनिया देवी ने कहा कि उन लोगों का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस व आरपीएफ के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे व छानबीन में जुट गयी. घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा है. मृतक का सिर शाम तक बरामद नहीं हो पाया है. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

गत वर्ष भी रमजान के महीने में ही उक्त स्थल पर शहर के बेलपाड़ा निवासी केवल ऑपरेटर सोनू नामक युवक का सिर कटा शव मिला था. जिसे लेकर रेल पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था.

क्या कहते हैं

थाना प्रभारी

रेल थाना प्रभारी जेपी यादव ने कहा कि वे गवाही के सिलसिले में बाहर में है. घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य, परिजनों का बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version