26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहर के तीन होटलों में छापेमारी

देवघर : सीआरपीएफ में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को नगर पुलिस ने स्थानीय दो होटलों में छापेमारी कर दबोचा. दबोचे गये गिरोह के सदस्यों में हरियाणा, दिल्ली, हावड़ा व बिहार के युवक शामिल हैं. शिकायत मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम पहले स्टेशन रोड स्थित सावित्री होटल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवघर : सीआरपीएफ में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को नगर पुलिस ने स्थानीय दो होटलों में छापेमारी कर दबोचा. दबोचे गये गिरोह के सदस्यों में हरियाणा, दिल्ली, हावड़ा व बिहार के युवक शामिल हैं. शिकायत मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम पहले स्टेशन रोड स्थित सावित्री होटल के कमरा नंबर 216 में पहुंची.

वहां से ठगी गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया. फिर उनलोगों की निशानदेही पर विजया होटल के कमरा संख्या 32 में पुलिस पहुंची. वहां ठगी गिरोह के कोई सदस्य नहीं मिले, किंतु बहाली में शामिल होने पहुंचे आठ युवकों से पुलिस की मुलाकात हुई. फिर ठगी गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस यशोदा इंटरनेशनल होटल के कमरा नंबर 105 व 106 में पहुंची. यहां से ठगी गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कमरा नंबर 106 से कई युवकों के शैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण-पत्र व नगदी 38,500 रुपया बरामद किया. वहीं इनलोगों की बोलेरो गाड़ी (बीआर 01 पीए 5543) को जब्त कर पुलिस ने थाना लाया. आशीष कुमार के पीएनबी खाता संख्या 2920000108130226 में जमा किया 10 हजार रुपये का स्लीप भी पुलिस को मिला है.

वहीं एसके नगर पटना निवासी समीर सिंह के आइसीआइसीआइ बैंक खाता में ट्रांसफर किये एक लाख रुपया की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस इन पैसों को रिकवरी कराने में जुटी है. ठगी गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने पीटी ड्रेस कई सफेद टी-सर्ट, सफेद पेंट का कपड़ा व सीआरपीएफ वर्दी का एक पेंट भी बरामद किया है.

इनसे हो रही है पूछताछ

एसके नगर पटना निवासी समीर सिंह, धर्मतल्ला रोड गोलाबारी हावड़ा में रहने वाले बख्तियारपुर निवासी रोशन कुमार, आशीष कुमार, दिल्ली के डासा निवासी प्रकाश सनो मनोहर लाल, रेवाड़ी हरियाणा के नरेश कुमार, रेवाड़ी के राहुल उर्फ भारत, राजाबाजार पटना निवासी मनोज कुमार, नौबतपुर के प्रमोद कुमार व बोलेरो चालक रंजीत कुमार को नगर थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस छापेमारी में नगर थाना प्रभारी एनडी राय सहित एएसआइ विजय कुमार मंडल सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

इनसे हुई है ठगी

सीआरपीएफ में बहाली के नाम पर हरियाणा के बिवानी निवासी सुमित व सोमवीर से मूल प्रमाण-पत्र और जोनी सिंह, राज तंवर, गौरव, रामचंद्र, महेंद्र सिंह व राजस्थान के चुरू निवासी चयनपाल सिंह से नगद 25-25 हजार रुपया सहित सभी के मूल-प्रमाण, फोटो लिया गया था. अभ्यर्थियों के अनुसार इनलोगों से प्रकाश ने संपर्क किया था. पुलिस पड़ताल में जुटी है. वहीं आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels