भारत नेट से जुड़ेंगे जिले के 194 पंचायत

देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने कार्यों को घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे. इसके लिए देवघर जिले के सभी 194 पंचायतों को भारत नेट (एनओएफएन) के माध्यम से जल्द जोड़ा जायेगा. वर्तमान में देवघर जिला आइटी सेक्टर में बेहतर काम कर रहा है. उक्त बातें डीसी राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 3:45 AM

देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने कार्यों को घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे. इसके लिए देवघर जिले के सभी 194 पंचायतों को भारत नेट (एनओएफएन) के माध्यम से जल्द जोड़ा जायेगा. वर्तमान में देवघर जिला आइटी सेक्टर में बेहतर काम कर रहा है. उक्त बातें डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कही.

वे डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ पर सूचना भवन के सभागार में आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे. डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी डिजिटल इंडिया के फायदे को बेहतर ढंग से समझ पा रहे हैं. साथ ही इसका उपयोग भी कर रहे हैं. परिचर्चा के दौरान छह लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. डीसी ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया सिर्फ बड़े शहरों के लिए नहीं बल्कि हर पंचायत और प्रखंड की भी जरूरत बनती जा रही है.

डिजिटल इंडिया अभियान के माध्यम से ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को भी मौका मिल रहा है. डीसी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के कारण बीपीओ सेक्टर में बदलाव आ रहा है. बीपीओ सेक्टर के माध्यम से आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी नयी संभावनाएं पैदा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version