रांची से छापेमारी टीम लौट रही है वापस, जायेगी दोनों जगह छापेमारी करने
देवघर : यौन उत्पीड़न मामले में जेवीएम के पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रांची आवास पर नहीं मिले तो छापेमारी टीम वापस लौट रही है. आरोपित विधायक प्रदीप की तालाश में देवघर पुलिस की छापेमारी टीम अब तलाशी के लिये उनके पौड़ेयाहाट व गोड्डा आवास पर जायेगी. गोड्डा मुफ्फसिल थाना पुलिस की मदद से उनके आवास पर छापेमारी करेगी. वहां नहीं मिलने पर उनके गांव पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र में भी छापेमारी टीम पता करने पहुंचेगी.
छापेमारी टीम में कांड की आइओ साइबर थाने की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी व एसआइ एके टापेनो सहित पुलिस बल शामिल हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधायक प्रदीप यादव के दोनों अंगरक्षकों ने सोमवार सुबह में गोड्डा पुलिस लाइन में रिपोर्ट कर दी है.
