अपने गांव बलिया जाने के लिए वह दुर्गापुर में किसी ट्रेन में चढ़ा
Advertisement
नशाखुरानी गिरोह का शिकार दुर्गापुर के युवक की हुई मौत
अपने गांव बलिया जाने के लिए वह दुर्गापुर में किसी ट्रेन में चढ़ा ट्रेन पर हुआ नशाखुरानी का शिकार मधुपुर कोर्ट मोड़ पर पड़ा था बेहोशी हालत में लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने पहुंचाया मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल वहां के डॉक्टर द्वारा रेफर किया गया सदर अस्पताल, लाने के दौरान रास्ते में हुई मौत देवघर/मधुपुर […]
ट्रेन पर हुआ नशाखुरानी का शिकार
मधुपुर कोर्ट मोड़ पर पड़ा था बेहोशी हालत में
लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने पहुंचाया मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल
वहां के डॉक्टर द्वारा रेफर किया गया सदर अस्पताल, लाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
देवघर/मधुपुर : मधुपुर कोर्ट मोड़ में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उसे उठा कर इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें उसका आधार कार्ड, वोटर आइडी, आठ एटीएम कार्ड व एक मोबाइल फोन समेत कपड़े आदि भरे हैं. आधार कार्ड व वोटर कार्ड से उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिला अंतर्गत अंडाल के झंझरा कॉलोनी दुर्गापुर फुटबॉल ग्राउंड निवासी 34 वर्षीय रमेश कुमार प्रजापति के रूप में हुई.
बताया जाता है कि अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद भी उसकी स्थिति सुधार नहीं होता देख, देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. सदर अस्पताल लाया गया, तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया.
परिजनों के इंतजार में शव पोस्टमार्टम हाउस में ही रखवा दिया गया है. हालांकि मामले की सूचना मृतक परिजनों को मिल चुकी है और वे लोग वहां से देवघर के लिए चल चुके हैं. इधर, रमेश का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक नशा का डोज दिये जाने के कारण संभवत: उसकी मौत हुई. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश अपना गांव बलिया जाने के लिये किसी ट्रेन से चला था.
उसी क्रम में ट्रेन में वह नशाखुरानी का शिकार हो गया. हालांकि उसके पास से नकदी बरामद नहीं हुआ है. अगर ट्रेन में अन्य यात्री सहयोग करते और समय पर सूचना देते तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. बेहोशी की हालत में मधुपुर स्टेशन में उतरने के बाद भी रेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए दाखिल नहीं कराया और उसके हालत पर उसे छोड दिया. बिना इलाज के इधर-उधर भटकता रहा. विलंब से अस्पताल पहुंचने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement