प्रदीप के गोड्डा स्थित आवास पर देवघर पुलिस ने की छापेमारी

देवघर/गोड्डा : पार्टी की महिला नेत्री के साथ यौन उत्पीड़न मामले में सोमवार की देर रात विधायक प्रदीप यादव के आवास पर देवघर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस तकरीबन रात 1.30 बजे पहुंची. इस छापेमारी में प्रदीप यादव आवास पर नहीं मिले. देवघर पुलिस सीधे नगर थाना पहुंची. छापेमारी के पूर्व जिले के वरीय पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:03 AM

देवघर/गोड्डा : पार्टी की महिला नेत्री के साथ यौन उत्पीड़न मामले में सोमवार की देर रात विधायक प्रदीप यादव के आवास पर देवघर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस तकरीबन रात 1.30 बजे पहुंची. इस छापेमारी में प्रदीप यादव आवास पर नहीं मिले. देवघर पुलिस सीधे नगर थाना पहुंची. छापेमारी के पूर्व जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को इस बात की सूचना दी गयी.

नगर थाना की पुलिस के सहयोग से देवघर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. साथ में नगर थाना से प्रभारी नगर थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी गये थे. विधायक प्रदीप के आवास पर गिने चुने लोग थे. कांड की आइओ इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने विधायक आवास को खंगाला. उस दौरान आइओ संगीता ने आवास में रह रहे चालक व रसोईया से विधायक के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली.

इसके बाद विधायक नहीं मिले तो छापेमारी टीम वापस देवघर के लिये लौट गयी. यौन उत्पीड़न मामले में अब विधायक प्रदीप पर शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट से वारंट निर्गत किये जाने के बाद पुलिस विधायक की गिरफ्तारी में लगी है. एक दिन पहले रांची के डोरंडा स्थित विधायक के आवास पर भी पुलिस ने छापेमारी की थी. वहां भी वे नहीं मिले थे. लोकसभा चुनाव के दौरान तीन मई को देवघर महिला थाना में अपनी ही पार्टी की एक नेत्री ने जेवीएम विधायक प्रदीप पर यौन शोषण के प्रयास का एफआइआर दर्ज करायी थी. घटनास्थल करनीबाग स्थित होटल शिवसृष्टि पैलेस बताया गया था.
मामले में होटल प्रबंधन काे भी आरोपित बनाया गया है. मामले में होटल स्टाफ समेत जेवीएम जिलाध्यक्ष, महामंत्री व विधायक के अंगरक्षकों से पूछताछ हो चुकी है. वहीं खुद विधायक प्रदीप ने देवघर महिला थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था. पहले विधायक ने देवघर कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका दायर किया था, जो खारिज हो गया. इसके बाद विधायक द्वारा हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को ही दायर कराया गया है.
गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की एसआइटी
विधायक प्रदीप यादव को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने विशेष छापेमारी दल (एसआइटी) का गठन किया है. छापेमारी दल कांड की आइओ साइबर थाने की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के नेतृत्व में गठित की गयी है. टीम में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन कुमार ठाकुर, एसआइ एके टाेपनो व तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है. कांड के उदभेदन के लिए छापेमारी करने व कार्रवाई से समय-समय पर अवगत कराने का आदेश दिया गया है.