मधुपुर : छह से दो दिवसीय सदस्यता अभियान चलायेगी भाजपा

मधुपुर : बुधवार को शेखपुरा स्थित मंत्री राज पलिवार के आवास पर भाजपा विधानसभा कोर कमेटी व मंडल अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता के अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्रम मंत्री राज पलिवार मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि छह जुलाई से सभी शक्ति केंद्र व मंडल स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 8:34 AM

मधुपुर : बुधवार को शेखपुरा स्थित मंत्री राज पलिवार के आवास पर भाजपा विधानसभा कोर कमेटी व मंडल अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता के अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्रम मंत्री राज पलिवार मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि छह जुलाई से सभी शक्ति केंद्र व मंडल स्तर पर शिविर लगा कर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.

कहा कि सभी मंडल कोर कमेटी का गठन किया गया है. चार व पांच जुलाई तक सभी कोर कमेटी को बैठक करनी है. कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सात जुलाई को जल संचय करने के लिए सभी प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को श्रमदान किया जायेगा. प्रत्येक पंद्रह दिन पर विधानसभा कोर कमेटी व मंडल कोर कमेटी की बैठक की जायेगी.
मौके पर विधानसभा प्रभारी सचिन रवानी, जिला महामंत्री मनोज राय, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, संजय तिवारी, मधुपुर नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, अमोद कुमार सिंह, परमेश्वर मंडल, दीनदयाल शाही, राजेंद्र गुप्ता, सचिन सुलतानिया, अशोक राजहंस, मनोज झा, पप्पू मिश्रा, अशोक गौंड, अवध भैया, किशोर झा, विनोद प्रसाद, विवेक बथवाल, गोपी वर्मन, संतोष शर्मा, सत्यनारायण रवानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version