17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर सर्किट हाउस में होगी कैबिनेट की बैठक

देवघर : नौ जुलाई को देवघर के सर्किट हाउस में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत विभिन्न विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित विभिन्न विभाग के सचिव शामिल होंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्रावणी मेला की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन पर हेलीकॉप्टर की […]

देवघर : नौ जुलाई को देवघर के सर्किट हाउस में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत विभिन्न विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित विभिन्न विभाग के सचिव शामिल होंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्रावणी मेला की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कुमैठा स्टेडियम के सामने के मैदान में हेलीपैड बनाया जायेगा. कैबिनेट में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से आने वाले अन्य मंत्रियों के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए देवघर एयरपोर्ट पर इंतजाम होगा.
देवघर से बासुकिनाथ तक कांवरियों के लिए फ्री बस सेवा : श्रावणी मेला में बाबा मंदिर में जलार्पण के बाद पूजा-अर्चना के लिए बासुकिनाथ जाने वाले कांवरियों को फ्री बस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रशासनिक स्तर पर 20 बसों का इंतजाम रहेगा. जिला परिवहन कार्यालय कैंपस से फ्री बसें चलेंगी.
श्रावणी मेला के दौरान छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी : श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे छह जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलायेगी. लगभग सभी ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी भी जोड़ी जायेगी. रेलवे की ओर से जल्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की जायेगी. बुधवार को जसीडीह स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में आसनसोल डिविजन के एडीआरएम राजीव कुमार वर्णवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें