12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगी में लिप्त दो युवकों को दबोचा

साइबर डीएसपी ने पालोजोरी थाना क्षेत्र विराजपुर व बरमसोली गांव में की छापेमारी छह मोबाइल, छह एटीएम कार्ड व तीन पासबुक बरामद देवघर : बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल से कई लाेगों से ठगी के प्रयास की गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी नेहा बाला ने सीडीआर व आइएमइआइ नंबर की जांच की. जांच में उक्त एक […]

साइबर डीएसपी ने पालोजोरी थाना क्षेत्र विराजपुर व बरमसोली गांव में की छापेमारी

छह मोबाइल, छह एटीएम कार्ड व तीन पासबुक बरामद
देवघर : बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल से कई लाेगों से ठगी के प्रयास की गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी नेहा बाला ने सीडीआर व आइएमइआइ नंबर की जांच की. जांच में उक्त एक मोबाइल नंबर द्वारा कई सीरिज मोबाइल नंबरों पर कॉल करने के साक्ष्य मिले. इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर पालोजोरी थाना क्षेत्र के विराजपुर व बरमशोली गांव के तीन घरों में छापेमारी की गयी. मौके पर से एक युवक फरार मिला, लेकिन साइबर ठगी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवकों में विराजपुर निवासी रंजीत पंडित व बरमशोली निवासी तबारक मियां शामिल है. इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने छह मोबाइल, छह एटीएम कार्ड व तीन बैंक पासबुक बरामद किया है. मामले को लेकर साइबर डीएसपी नेहा की शिकायत पर साइबर थाने में एफआइआर दर्ज किया गया, जिसमें रंजीत, तबारक व विराजपुर निवासी उत्तम पंडित को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल नंबर 8479805520 से कई लोगों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया जा रहा है. एटीएम का सीवीवी व ओटीपी पूछकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. उक्त मोबाइल के सीडीआर, आइएमइआइ की जांच की गयी. इस नंबर से कॉल किये गये बिहार अंतर्गत मुजफ्फरपुर निवासी उपेंद्र महतो से संपर्क किया गया, जिसने पूछताछ में मामले की पुष्टि की.
इस नंबर पर 10 अलग-अलग मोबाइल आइएमइआइ का इस्तेमाल हुआ था. उन सबका डिटेल्स निकालकर जांच-पड़ताल की गयी. आइएमइआइ जांच में ही साइबर ठगी के आरोपित के तौर पर रंजीत व उत्तम की पहचान हुई. पहले उत्तम के घर में छापेमारी की गयी, जिसमें वह फरार मिला. उत्तम के पिता हराधन की निशानदेही पर छापेमारी कर रंजीत को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि बरमशोली का तबारक भी साइबर ठगी में लिप्त है. उसे भी गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में पुलिसकर्मी दीपेश कुमार सिंह, अशोक पासवान, सपन कुमार मंडल व पालोजोरी थाने की टीम भी शामिल थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel