स्टार बस ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में मारी टक्कर, चार मरे

सभी बिहार के बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनौन गांव के रहनेवाले हैं देवघर : देवघर व बासुकिनाथ से बच्चे का मुंडन कराकर बिहार के बांका अंतर्गत सिंघनौन गांव लौट रहे एक ही परिवार के श्रद्धालुओं से भरी ऑटो व स्टार बस में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दो बच्चे, एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 3:00 AM

सभी बिहार के बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनौन गांव के रहनेवाले हैं

देवघर : देवघर व बासुकिनाथ से बच्चे का मुंडन कराकर बिहार के बांका अंतर्गत सिंघनौन गांव लौट रहे एक ही परिवार के श्रद्धालुओं से भरी ऑटो व स्टार बस में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दो बच्चे, एक महिला समेत चार की मौत हो गयी. वहीं कुल 14 लोग घायल हो गये. यह घटना देवघर-गोड्डा मुख्य पथ मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां जंगल के मोड़ पर हुई. मृतक व घायल बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघनौन गांव के रहनेवाले हैं.
मृतकों की पहचान वकील साह (45), ननकी देवी (50), सावन (11) व गोलू (10) के रूप में की गयी. वहीं घायलों में राजेश्वर साह, बालक पवन कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, आशीष कुमार, मीनाक्षी कुमारी, मौनी देवी का तीन वर्षीय पुत्र, मौनी देवी, पिपराडीह निवासी फौकनी देवी, वंदना देवी, चंपा देवी, मनोरमा देवी, सुमन देवी व सुशील साह शामिल हैं. घायलों में वंदना व मौनी की भी हालत गंभीर है.
घायल सुशील के अनुसार, ऑटो पर चालक समेत 10 बड़े व सात बच्चे सवार थे. घटना के बाद ऑटो चालक भाग गया.ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया : ग्रामीणों व आसपास के लोगों की मदद से दो मृतक बच्चे समेत घायलों को पहले मोहनपुर सीएचसी लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
यहां लाने पर डॉक्टर ने वकील को मृत घोषित किया, वहीं ननकी देवी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल के आइसीयू में मौत हुई. सदर अस्पताल में डीएस डॉ सीके शाही, सर्जन डॉ चितरंजन, ऑर्थो सर्जन डॉ आरपी सिंह, ऑन ड्यूटी डॉ एहसान उत तौहिद ने घायलों का इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version