मारपीट व छिनतई की एफआइआर दर्ज
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के गनजोरा गांव में केस उठाने के विवाद में हुई मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. मो सलामत अंसारी ने गांव के सफीद मियां, शेखावत अंसारी, अरवाज अंसारी पर केस उठाने की धमकी देने व ऐसा नहीं करने पर रॉड व डंडे से […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के गनजोरा गांव में केस उठाने के विवाद में हुई मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. मो सलामत अंसारी ने गांव के सफीद मियां, शेखावत अंसारी, अरवाज अंसारी पर केस उठाने की धमकी देने व ऐसा नहीं करने पर रॉड व डंडे से मारकर घायल करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि गले से आठ भर का चांदी की चेन छीन कर फरार हो गया.