जमीन विवाद में मारपीट

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोराडीह गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पेचो मियां उर्फ कमरुद्दीन मियां ने बताया कि गांव स्थित एक जमीन पर पूर्व से न्यायालय में मामला लंबित है. न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जमीन पर बीते मंगलवार की दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 6:13 AM

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कोराडीह गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पेचो मियां उर्फ कमरुद्दीन मियां ने बताया कि गांव स्थित एक जमीन पर पूर्व से न्यायालय में मामला लंबित है.

न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जमीन पर बीते मंगलवार की दोपहर को गांव के कारू मियां, वीरु मियां, गुलाब मियां, दाऊद मियां, इदरीश मियां, जेतुन बीबी, कमरु मियां, दुलारी बीबी जबरन ट्रैक्टर से जोताई करवा रहा था. मना करने पर सभी ने मिलकर लाठी, डंडा व रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हो हल्ला के बाद आसपास के लोग आये तो आरोपित फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version