15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही ट्रॉमा सेंटर

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला-2019 को श्रावणी मेले में देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने के लिए बाबा मंदिर के समीप पाठक धर्मशाला (सुविधा भवन) में 10 बेड का अस्थायी ट्राॅमा सेंटर खोला जायेगा. बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्र में अगर कोई बड़ा हादसा या दुर्घटना होती है, तो […]

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला-2019 को श्रावणी मेले में देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने के लिए बाबा मंदिर के समीप पाठक धर्मशाला (सुविधा भवन) में 10 बेड का अस्थायी ट्राॅमा सेंटर खोला जायेगा.
बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्र में अगर कोई बड़ा हादसा या दुर्घटना होती है, तो ट्राॅमा सेंटर में मरीजों को भर्ती कर उनका बेहतर इलाज किया जायेगा. यहां एक ही छत के नीचे आर्थोपेडिक, न्यूरो, बर्न के इलाज के साथ एक्सपर्ट डॉक्टर आदि की व्यवस्था होगी.
अमूमन सरकारी अस्पताल में इस प्रकार के चुनौतियों से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम नहीं होता है. लेकिन, ट्राॅमा सेंटर में चौबीसों घंटे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के साथ-साथ इलाज के लिए सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण आदि उपलब्ध रहेंगे.
जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक पहल कर ट्रॉमा सेंटर के माध्यम से बीमार कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश देते हुए अविलंब कार्रवाई करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें