बाबा दरबार में आज पूरी सरकार. संतालपरगना को मिलेगी सौगात
रघुवर जुटे बोलबम की ब्रांिडंग में, पीएम व सभी सीएम को जायेगा बाबा का प्रसाद रांची/ देवघर : देवघर में पहली बार नौ जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत राज्य के कई वरीय अधिकारी सोमवार को रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से देवघर के लिए रवाना हुए. वर्तमान सरकार में सचिवालय से बाहर […]
रघुवर जुटे बोलबम की ब्रांिडंग में, पीएम व सभी सीएम को जायेगा बाबा का प्रसाद
रांची/ देवघर : देवघर में पहली बार नौ जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत राज्य के कई वरीय अधिकारी सोमवार को रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से देवघर के लिए रवाना हुए. वर्तमान सरकार में सचिवालय से बाहर कैबिनेट की बैठक आयोजित करने का यह चौथा अवसर है.
बैठक में संताल परगना में सड़कों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति मिलने की संभावना है. इससे पहले 22 फरवरी 2015 को दुमका में, सात फरवरी 2018 को नेतरहाट में और 13 जनवरी 2019 को बायो डायवर्सिटी पार्क (लाल खटंगा) में कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. इधर देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कैबिनेट की बैठक दिन के तीन बजे से सर्किट हाउस में होगी.
मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री पहले रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सभी बाबा मंदिर में पूजा करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक करेंगे. सीएम ही इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं. बैठक में मंदिर बोर्ड का बजट भी पारित किया जायेगा. इसके बाद दोपहर एक बजे तक श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा होगी.
दल में दो मंत्री और 24 अफसर-कर्मचारी शामिल : कैबिनेट की बैठक को लेकर राज्य सरकार के आदेश पर दुमका इंटरसिटी में स्पेशल कोच जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री सहित 24 अधिकारियों और कर्मचारियों का दल रात 09.30 बजे ट्रेन से रवाना हुआ. देवघर जानेवालों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव डीके तिवारी, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, डीजीपी केएन चौबे, वित्त आयुक्त केके खंडेलवाल, कैबिनेट सचिव अजय कुमार, ग्रामीण विकास सचिव अविनाश कुमार, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, उद्योग सचिव के रविकुमार, उत्पाद सचिव राहुल शर्मा, कृषि सचिव पूजा सिंघल के साथ अजय कुमार, राकेश चौधरी, अंजन सरकार, नवल किशोर प्रसाद, शास्वत दूबे, जीतेंद्र पांडेय शामिल हैं. इसके साथ ही सुरक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े 13 अधिकारियों व कर्मचारियों का दल भी जा रहा है. कैबिनेट की बैठक के बाद देवघर से ट्रेन से रांची लौटनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या 26 हो जायेगी.वापसी में दल में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल शामिल हो जायेंगे.
महाप्रसाद में होगी यह सामग्री
महाप्रसाद के रूप में बाबा पर चढ़ा हुआ धोती, पेड़ा, गठबंधन, मेखला, भस्म, घाम चंदन, चरणामृत, अगरबत्ती, इलाइचीदाना, चूड़ा, सिंदूर, बाबा की लेमिनेटेड तस्वीर और श्राइन बोर्ड का एक झोला होगा. मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने मंदिर लेखापाल को ब्रांडिंग के लिए तैयार टोकरी में महाप्रसाद को आकर्षक तरीके से पैक कर तैयार रखने का निर्देश दिया है.