जेसीबी से भरे जा रहे गड्ढे, सौंदर्यीकरण का चल रहा काम
कांवरिया पथ से. श्रावणी मेला प्रारंभ होने में महज पांच दिन शेष, पेड़-पौधों की रंगाई में जुटे हैं मजदूर देवघर : श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब केवल पांच दिन शेष रह गये हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच काम करने में परेशानी के बावजूद प्रशासन मेला की तैयारी में […]
कांवरिया पथ से. श्रावणी मेला प्रारंभ होने में महज पांच दिन शेष, पेड़-पौधों की रंगाई में जुटे हैं मजदूर
देवघर : श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब केवल पांच दिन शेष रह गये हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच काम करने में परेशानी के बावजूद प्रशासन मेला की तैयारी में युद्धस्तर पर लगा हुआ है. बुधवार को कांवरिया पथ में झमाझम बारिश में भी मजदूर कच्ची पथ को दुरुस्त करने में जुटे रहे.
जेसीबी से कच्ची सड़कों के गड्ढे आदि भरा जा रहा था. बालू बिछाने के लिए कच्ची पथ के किनारे ढलाई का काम चल रहा था. कांवरिया पथ को मनमोहक के साथ सौंदर्यीकरण के लिए दीवारों के रंग-रोगन के साथ-साथ शौचालय, स्नानागार, चेंजिंग रूम व चापाकल मरम्मत कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है.
खिजुरिया सहित कांवरिया पथ में जगह-जगह कृत्रिम तरीके से इंद्र वर्षा के काम में मिस्त्री लगे हुए थे. अस्थायी प्रशासनिक शिविर को मूर्त रूप देने में काम में मजदूर भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे थे. विभिन्न सेवा संस्थाओं के द्वारा कांवरिया पथ में पंडाल बनाने का काम किया जा रहा था. एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर पंडाल का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
कुछ जगहों पर बांस का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है. उस पर तिरपाल चढ़ाने का काम शेष बचा है. शौचालय एवं स्नानागार को रंग-रोगन कर दुरुस्त कर लिया गया है. पेड़-पौधों की रंगाई आदि का काम चल रहा है. झमाझम बारिश में भी कांवरिया पथ में चल रहे कार्यों की प्रगति को जानने के लिए पदाधिकारियों की टीम लगी हुई थी.
रूट लाइन में चल रहा पंडाल निर्माण का काम : रामकृष्ण मिशन मोड़ से बरमसिया, नंदन पहाड़, चमारीडीह रूट लाइन में पंडाल लगाने का काम तेज गति से चल रहा है. अधिकांश जगहों पर बांस का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. बांस के स्ट्रक्चर पर तिरपाल लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
बिजली के पोल से पंडाल प्रभावित नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. मत्स्य कार्यालय के आसपास व परमेश्वर दयाल रोड में बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है. क्यू काॅम्प्लेक्स में भी बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए क्यू काॅम्प्लेक्स में बिजली पानी व शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.