तीन बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण, एक की हालत नाजुक
देवघर : बिहार में चमकी बुखार फैलने के बाद गोड्डा तथा अब देवघर में इलाजरत तीन बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं. इन बच्चों का इलाज बाजला कॉलेज के समीप स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश ठाकुर के क्लीनिक में चल रहा है. तीनों को चमकी बुखार की आशंका में भर्ती कराया गया […]
देवघर : बिहार में चमकी बुखार फैलने के बाद गोड्डा तथा अब देवघर में इलाजरत तीन बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं. इन बच्चों का इलाज बाजला कॉलेज के समीप स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश ठाकुर के क्लीनिक में चल रहा है.
तीनों को चमकी बुखार की आशंका में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक बच्चा गोड्डा जिले का तथा दो बच्चे देवघर जिले के हैं. चमकी के लक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. शिशुओं का इलाज कर रहे डॉ सतीश ठाकुर के अनुसार, तीनों बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण दिख रहे हैं. इनमें एक बच्चे की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.
डॉक्टर ने बताया कि करीब 10 दिन पहले देवघर जिले के मोहनपुर अंतर्गत गादी बेंहगा गांव निवासी चंदन राउत ने अपनी आठ माह की बेटी परी कुमारी को अस्पताल में भर्ती कराया है. जांच के बाद पता चला कि उसमें चमकी बुखार के लक्षण हैं. इसके बाद गोड्डा प्रेमकोला गांव निवासी मुस्ताक अंसारी ने पांच साल के बेटे अजहर अंसारी को बुखार से पीड़ित होने के बाद यहां भर्ती कराया है.
वहीं देवघर के सलोनाटांड़ निवासी अनुराग गौरव अपनी तीन माह की बेटी को इसी क्लीनिक में भर्ती कराया है. इनमें भी चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं. सभी का इलाज चल रहा है.