जग में सुंदर बाबाधाम… का अॉडियो रिलीज

देवघर : टीम फिल्म प्रालि की ओर से कांवर गीत का ऑडियो रिलीज किया गया. इसके गायक विक्रम कुमार सिपाही हैं, जोकि पहले देवघर जिला पुलिस बल में सिपाही के पद पर नियुक्त थे तथा वर्तमान में गिरिडीह जिला में पदस्थापित हैं. इस एलबम के निर्देशक व गीतकार रविकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 3:04 AM

देवघर : टीम फिल्म प्रालि की ओर से कांवर गीत का ऑडियो रिलीज किया गया. इसके गायक विक्रम कुमार सिपाही हैं, जोकि पहले देवघर जिला पुलिस बल में सिपाही के पद पर नियुक्त थे तथा वर्तमान में गिरिडीह जिला में पदस्थापित हैं.

इस एलबम के निर्देशक व गीतकार रविकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस एलबम में दो गाने हैं जिसमें म्यूजिक पटना आरएम स्टूडियो के संगीतकार मोहन विनायक ने दिया है. इस अवसर पर टीम फिल्म के संजय अग्रवाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version