प्रेमी ने ट्रेन के आगे धक्का देकर प्रेमिका को मार डाला

मधुपुर : 17 जून को विद्यासागर व मदनकट्टा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है. 25 दिन बाद परत दर परत जांच पड़ताल के बाद रांची पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर कर लिया है. दरअसल, युवती के प्रेमी ने ही साजिश के तहत उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 3:06 AM

मधुपुर : 17 जून को विद्यासागर व मदनकट्टा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है. 25 दिन बाद परत दर परत जांच पड़ताल के बाद रांची पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर कर लिया है. दरअसल, युवती के प्रेमी ने ही साजिश के तहत उसे ट्रेन के आगे धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.

काफी दिनों तक युवती से संपर्क नहीं हो पाने पर जब बेड़ो स्थित उसके गांव से परिजन रांची के आदर्शनगर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि लड़की 16 जून को ही कहीं चली गयी. इसके बाद परिजनों ने चार जुलाई को रांची सदर थाना पहुंचकर जानकारी दी. जांच पड़ताल में ही पुलिस को पता चला कि बेड़ाे की रहने वाली युवती पढ़ाई के लिए रांची आयी थी. इसी बीच रांची सदर थाना क्षेत्र स्थित आदर्शनगर में संजीव कुमार नाम के युवक से दोस्ती हो गयी थी व उसी के साथ लिव इन रिलेशनशिप रह रही थी.

संजीव रांची में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. बस, इतना पता चलते ही रांची पुलिस ने संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस की पूछताछ में संजीव ने सारा सच कबूल लिया व पूरी घटना बयां कर दी. संजीव ने बताया कि लिव इन रिलेशन में रहते हुए उसकी शादी किसी और से हो गयी थी. इसकी जानकारी साथ में रहने वाली लड़की को नहीं थी. काफी दिनों तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद लड़की ने भी युवक पर शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया. ऐसे में 16 जून को शादी करने की बात कह लड़की को आदर्श नगर से लेकर वह देवघर के विद्यासागर के लिये चला. अगले दिन 17 जून को उसने लड़की को विद्यासागर व मदनकट्टा स्टेशन के बीच एक चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मधुपुर जीआरपी में यूडी केस दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version